एनसीडीईएक्स ने आईपीओ के लिए सेबी के पास डॉक्यूमेंट जमा किए

नेशनल कमॉडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज लिमिटेड (एनसीडीईएक्स) ने आईपीओ लाने के लिए सेबी के समक्ष  ऑफर डॉक्यूमेंट जमा किया है। डॉक्यूमेंट के अनुसार, आईपीओ में 100 करोड़ रुपए तक के नए इश्यू और शेयरधारकों के 1,44,53,774 शेयरों की बिक्री की पेशकश होगी। मर्चेंट बैंकिंग के सूत्रों के अनुसार आईपीओ से 500 करोड़ रुपए का फंड जुटाने का अनुमान है। एक्सचेंज के प्रमुख निवेशकों में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया, एलआईसी, पीएनबी, केनरा बैंक, नाबार्ड, इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव, ओमान इंडिया ज्वायंट इंवेस्टमेंट फंड का नाम शामिल है।
एनसीडीईएक्स देश का प्रमुख एग्रीकल्चर कमोडिटी एक्सचेंज 
एनसीडीईएक्स देश का प्रमुख एग्रीकल्चर कमोडिटी एक्सचेंज है। शेयरों की बिक्री करने वाले शेयरहोल्डर्स में बिल्ड इंडिया कैपिटल एडवाइजर्स एलएलपी, केनरा बैंक, इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड, इंवेस्टकॉर्प प्राइवेट इक्विटी फंड-1, जेपी कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड, नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट, ओमान इंडिया ज्वायंट इंवेस्टमेंट फंड और पंजाब नेशनल बैंक शामिल हैं। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स आईपीओ के मैनेजर होंगे। एनसीडीईएक्स के शेयर बीएसई और एनएसई में सूचीबद्ध होने का अनुमान है। 


Image result for ncdex