एसबीआई कार्ड का 6000 करोड़ रुपए का आईपीओ इसी महीने आ सकता है, इश्यू के लिए सेबी से मंजूरी मिली

एसबीआई कार्ड का आईपीओ इस महीने के आखिरी हफ्ते में आ सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) ने आईपीओ लाने की मंजूरी दे दी है। एसबीआई कार्ड देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई की सब्सिडियरी है। एसबीआई कार्ड के 55,000-60,000 करोड़ रुपए के वैल्यूएशन पर आईपीओ के जरिए 5,500-6,000 करोड़ रुपए जुटाए जा सकते हैं।
आईपीओ में 500 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू भी शामिल
एसबीआई कार्ड के आईपीओ के लिए पिछले साल नवंबर में सेबी के पास आवेदन किया गया था। इसके तहत 13,05,26,798 शेयर बेचे जाएंगे। एसबीआई 3,72,93,371 शेयर और सीए रोवर होल्डिंग्स 9,32,33,427 शेयर बेचेगी। इनके अलावा 500 करोड़ रुपए के शेयरों का फ्रेश इश्यू भी शामिल होगा। एसबीआई कार्ड फ्रेश इश्यू से मिलने वाली राशि को भविष्य की जरूरतों के लिए इस्तेमाल करेगी। एसबीआई कार्ड में एसबीआई (बैंक) की 74% हिस्सेदारी है। बाकी 26% शेयर सीए रोवर होल्डिंग्स के पास हैं।
क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल की सालाना ग्रोथ 35.6 फीसदी
एसबीआई कार्ड्स देश की दूसरी बड़ी क्रेडिट कार्ड कंपनी है। इसका 18% मार्केट शेयर है। 27% शेयर के साथ एचडीएफसी कार्ड्स पहले नंबर पर है। पिछले तीन सालों में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बढ़ने की सालाना दर 35.6% रही है। इस दौरान क्रेडिट कार्ड के बकाया की दर 25.6% रही।


Image result for sbi bpo


Popular posts
दिल्ली हिंसा में मारे गए कॉन्स्टेबल रतनलाल बुखार होने के बाद भी ड्यूटी कर रहे थे, पत्नी को टीवी से मिली मौत की खबर
18 घंटे से चल रहा सियासी ड्रामा: कांग्रेस का आरोप- भाजपा ने 9 विधायकों को गुड़गांव के होटल में बंधक बनाया; भाजपा बोली- 15 और संपर्क में
विधानसभा अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष का स्वेच्छानुदान दोगुना, इंदौर में सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल को मंजूरी
एनसीडीईएक्स ने आईपीओ के लिए सेबी के पास डॉक्यूमेंट जमा किए
Image